IPL 2021 RR vs SRH: Sanju Samson ‘The One Man Army’, played crucial konck today | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-27 14,037




In the ongoing match between Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad, Sanju Samson once again impressed everyone with the bat. Sanju Samson has once again handled the faltering Rajasthan bucklings to take the team to a respectable score. Samson came to bat at the crease today when Rajasthan lost their first wicket early in the form of Evin Lewis. In such a situation, there is a need for a player to take the responsibility who can put a good score for the team.

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच चल रहे मुकाबले में एक बार फिर से संजू सैमसन ने बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित कर के दिखाया है। संजू सैमसन ने एक बार फिर से लड़खड़ाती हुई राजस्थान की बकलेबाज़ी को सँभालते हुए टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया है। सैमसन आज क्रीज़ पर तब बल्लेबाज़ी करने आए जब राजस्थान ने एविन लुइस के रूप में अपना पहला विकेट जल्दी गवां दिया था। ऐसे में किसी खिलाड़ी को ज़िम्मेदारी लेने की ज़रूरत जो टीम को एक अच्छा स्कोर लगा कर दे।

#IPL2021 #SRHvsRR #SanjuSamson